वापसी के बाद पहला मुकाबला हारे गैरी कास्पोरोव

Kasparov suffers first loss in comeback event
[email protected] । Aug 16 2017 4:31PM

महान शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पोरोव को वापसी के बाद पहले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा जब उन्हें रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट के दूसरे दिन रूस के इयान नेपोम्नियाच्ची ने मात दी।

सेंट लुईस। महान शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पोरोव को वापसी के बाद पहले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा जब उन्हें रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट के दूसरे दिन रूस के इयान नेपोम्नियाच्ची ने मात दी। तीन ड्रा और इस हार के बाद 54 वर्ष के पूर्व विश्व चैम्पियन कास्पोरोव से आक्रामक प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।

कास्पोरोव ने मुकाबले के बाद ट्वीट किया, ''मैंने कुछ अच्छे मूव खेले लेकिन लय कायम नहीं रख सका।’’ राजनीति में कैरियर बनाने के लिये शतरंज को अलविदा कहने वाले कास्पोरोव ने 12 साल बाद वापसी की है। वह 10 खिलाड़ियों में सातवें स्थान पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़