केरल ब्लास्टर्स ने नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को हराकर दर्ज की पहली जीत

Kerala Blasters Beat NorthEast United 1-0, Register First Win of Season

सीके विनीत के 24वें मिनट में किये गये गोल की मदद से केरल ब्लास्टर्स ने यहां दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को यहां 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।

कोच्चि। सीके विनीत के 24वें मिनट में किये गये गोल की मदद से केरल ब्लास्टर्स ने यहां दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को यहां 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत से ब्लास्टर्स के पांच मैचों में एक जीत, एक हार और तीन ड्रॉ के दम पर छह अंक हो गए हैं और वह अब 10 टीमों की अंकतालिका में एक स्थान ऊपर आठवें स्थान पर आ गयी है।

नार्थईस्ट की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और उसके चार अंक हैं। नार्थईस्ट ने हालांकि शुरूआती में तो केरल को अच्छी टक्कर दी लेकिन इसके बाद परिस्थितयां उसके अनुकूल नहीं रही। पहले वह एक गोल से पिछड़ गयी और और फिर गोलकीपर टीपी– रेहेनेश को लाल कार्ड मिल गया। दूसरे हाफ में तो नार्थईस्ट की हालत बेहद खराब हो गयी। इस हाफ में दोनों टीमों को दो-दो पीले कार्ड मिले, लेकिन मैच का निर्णायक मोड़ 43वें मिनट में टीपी रेहेनेश को मिला लाल कार्ड रहा जिसने एक गोल से पिछड़ रही मेहमान टीम को पूरी तरह के बैकफुट पर धकेल दिया और उसे बाकी का मैच दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।तब केरल के करेज पेकुसन ने गेंद अकेले खड़े सिफेनोस को दी।

नीदरलैंडस का यह खिलाड़ी गोल करने के स्वार्णिम मौके को भांप चुका था और गेंद लेकर आगे बढ़ गया। सिफेनोस जब बॉक्स से थोड़ा बाहर थे तभी रेहेनेश ने गेंद रोकने के प्रयास में उन्हें गिरा दिया जिस पर रेफरी ने उन्हें लाल कार्ड दिया। यह इस सीजन में गोलकीपर को दिया गया दूसरा लाल कार्ड है। इससे पहले बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत संधु को लाल कार्ड मिल चुका है।हालांकि इससे पहले विनीत ने गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया था। उन्होंने यह गोल रिनो एंटो के पास पर किया। संदेश झिंगान ने काफी दूर से गेंद एंटो को दी। एंटो उसे लेकर आगे बढ़े और बायीं और से हवा में गेंद विनीत तक पहुंचाई जिन्होंने हेडर से गोल किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़