किदाम्बी श्रीकांत, प्रणय इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में

[email protected] । Jun 15 2017 4:54PM

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणय इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए। दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने 20वीं रैंकिंग वाले एंथोनी एस जिंटिंग को 21–13, 21–18 से मात दी।

जकार्ता। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणय इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए। दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने 20वीं रैंकिंग वाले एंथोनी एस जिंटिंग को 21–13, 21–18 से मात दी। अब वह शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेइ से खेलेंगे। श्रीकांत ने हांगकांग के चोंग विंग कि विंसेंट को 21–15, 17–21, 21–16 से हराया। अब वह डेनमार्क के चौथी वरीयता प्राप्त यान ओ योर्गेंसेन से खेलेंगे। 

सिंगापुर और थाईलैंड में खिताब जीतने के बाद बी साइ प्रणीत पहले दौर में कोरिया के दूसरी वरीयता प्राप्त सोन वान हो से 14–21, 18–21 से हारकर बाहर हो गए। सतविकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी को भी फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अदर्यिांतो से 9-21 19-21 से शिकस्त मिली। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी हारकर बाहर हो गयी। उन्हें डियान फितरियानी और नाड्या मेलाटी की इंडोनेशियाई जोड़ी से 21-19 19-21 13-21 से हार मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़