घरेलू मैचों में लय हासिल करेगी Kings XI: मनन वोहरा

[email protected] । Apr 18 2017 4:21PM

लगातार तीसरा मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा का मानना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उनकी टीम घरेलू मैचों के दौरान फिर लय हासिल करेगी।

हैदराबाद। लगातार तीसरा मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा का मानना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उनकी टीम घरेलू मैचों के दौरान फिर लय हासिल करेगी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल वोहरा की 95 रन की पारी बेकार गई और उनकी टीम पांच रन से हार गई। वोहरा ने मैच के बाद कहा, ''अभी टूर्नामेंट का शुरूआती चरण है लेकिन हम घरेलू मैदान पर फिर लय हासिल करेंगे। उम्मीद है कि ऐसा होगा।’’ 

पंजाब को 28 अप्रैल को सनराइजर्स के खिलाफ ही मोहाली में अपना पहला घरेलू मैच खेलना है। टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 160 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने कहा, ''विकेट बल्लेबाजों का मददगार था और एक तरफ से धीमा था। गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। हम बल्लेबाजी में शुरू ही में चूक गए और फिनिशिंग तक भी नहीं ले जा सके।’’ सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने कहा, ''हमने कई कैच टपकाये। यह धीमा विकेट था और इस पर 160 अच्छा स्कोर था।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़