केकेआर ने हसी को मुख्य मेंटोर और मिल्स को गेंदबाजी कोच बनाया

kkr-appoints-hussey-as-chief-mentor-and-mills-as-bowling-coach
[email protected] । Oct 5 2019 3:01PM

केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने बयान में कहा, ‘‘डेविड हसी और कायले मिल्स का कोलकाता नाइटराइडर्स परिवार में स्वागत करना शानदार है।

नयी दिल्ली। आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के डेविड हसी को मुख्य मेंटोर और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज कायले मिल्स को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। हस्सी और मिल्स दोनों न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के अंतर्गत काम करेंगे जिन्हें अगले आईपीएल के लिये केकेआर का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

इसे भी पढ़ें: राफेल नडाल को बड़ा झटका, शंघाई मास्टर्स 2019 से हुए बाहर

केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने बयान में कहा, ‘‘डेविड हसी और कायले मिल्स का कोलकाता नाइटराइडर्स परिवार में स्वागत करना शानदार है। उनके पास पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर अपार अनुभव है और हमें पूरा भरोसा है कि उनका योगदान महत्वपूर्ण होगा। ’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़