राहुल ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, सीरीज में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय बने

kl-rahul-sets-a-new-record-for-taking-the-most-catches-in-a-test-series-in-england
[email protected] । Sep 11 2018 8:44AM

केएल राहुल भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 14 कैच लिये जो नया भारतीय रिकार्ड है।

लंदन। केएल राहुल भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 14 कैच लिये जो नया भारतीय रिकार्ड है। राहुल ने पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स का कैच लेकर यह रिकार्ड बनाया। उनसे पहले का भारतीय रिकार्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004-05 में चार मैचों में 13 कैच लिये थे।

किसी क्षेत्ररक्षक का एक श्रृंखला में सर्वाधिक कैच लेने का विश्व रिकार्ड आस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी के नाम पर है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1920-21 में एशेज श्रृंखला (पांच मैच) में 15 कैच लिये थे। राहुल अब आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। चैपल ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 1974-75 में छह मैचों में 14 कैच लपके थे।

अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टेयर कुक के पास हालांकि नया रिकार्ड बनाने का मौका है। वह भारत की दूसरी पारी में तीन कैच लेकर ग्रेगरी का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। कुक ने अब तक वर्तमान श्रृंखला में 13 कैच लिये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़