केविन एंडरसन नहीं खेलेंगे अमेरिकी ओपन, बताई ये वजह
दो बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले केविन एंडरसन ने घुटने की चोट के कारण शनिवार को अमेरिकी ओपन से हटने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका का यह 33 साल का खिलाड़ी फ्लशिंग मिडोज में 2017 फाइनल में राफेल नडाल से हार गया था और पिछले साल विम्बलडन में नोवाक जोकोविच से हारकर उप विजेता रहा था।
न्यूयार्क। दो बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले केविन एंडरसन ने घुटने की चोट के कारण शनिवार को अमेरिकी ओपन से हटने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका का यह 33 साल का खिलाड़ी फ्लशिंग मिडोज में 2017 फाइनल में राफेल नडाल से हार गया था और पिछले साल विम्बलडन में नोवाक जोकोविच से हारकर उप विजेता रहा था।
I’m sorry to not be coming next week to @WSOpen but I need to give my injury a little more time to recover. Thanks to the tournament for the wildcard and your support 🙏
— Kevin Anderson (@KAndersonATP) August 16, 2019
इसे भी पढ़ें: फेडरर, नडाल और जोकोविच की निगाहें अमेरिकी ओपन खिताब पर
अमेरिकी टेनिस संघ ने घोषणा की कि ड्रा में एंडरसन की जगह इटली के पाओलो लोरेंजी को शामिल किया गया। पिछले महीने विम्बलडन के तीसरे दौर में बाहर होने के बाद एंडरसन किसी टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। चोट के कारण दुनिया का 17वें नंबर का खिलाड़ी हाल में वाशिंगटन, मांट्रियल और सिनसिनाटी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाया था।
अन्य न्यूज़