विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 के चलते सभी से अलग रहने की अपील की

kohli

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोहली और अनुष्का ने ट्विटर पर जारी वीडियो में सभी से घरों में रहने के लिये कहा। इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की थी।

दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को संयुक्त अपील जारी करके लोगों से कोविड 19 महामारी के चलते खुद को अलग रखने के लिये कहा है।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से लौटी न्यूजीलैंड टीम के सभी प्लेयर्स सेल्फ आईसोलेशन में

कोहली और अनुष्का ने ट्विटर पर जारी वीडियो में सभी से घरों में रहने के लिये कहा। इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की थी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना इमरजेंसी, वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

कोहली ने कहा ,‘‘ हम सभी जानते हैं कि यह बहुत कठिन समय है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस कोरोना वायरस को फैलने से मिल जुलकर ही रोका जा सकता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिये घरों में ही रह रहे हैं। आप भी यही करिये।’’ अनुष्का ने कहा ,‘‘ घर पर रहिये और स्वस्थ रहिये।’’ मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कफर्यू ’ की अपील की है जिसमें लोगों से सुबह सात बजे से रात को नौ बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़