ICC Awards में विराट कोहली का जलवा, चुने गए वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान

kohli-captain-of-icc-odi-and-test-team-of-the-year
[email protected] । Jan 15 2020 2:50PM

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्ष की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया है।कोहली ने 2019 में दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया।उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सातवां दोहरा शतक जड़ते हुए पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाये थे।

दुबई। शानदार फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्ष की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया है। कोहली के अलावा चार और भारतीयों को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है। टेस्ट टीम में दोहरे शतकवीर मयंक अग्रवाल भी हैं जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव वनडे टीम में हैं। 

इसे भी पढ़ें: शिखर धवन ने बताया ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की हार की वजह

कोहली ने 2019 में दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सातवां दोहरा शतक जड़ते हुए पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाये थे। सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ने दो दोहरे शतक , एक शतक और दो अर्धशतक बनाये। उसने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेली। वनडे उपकप्तान रोहित ने विश्व कप में पांच शतक और एक अर्धशतक लगाया। कुलदीप ने दो हैट्रिक लगाई। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने कैरियर की दूसरी हैट्रिक लगाई। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी ने पिछले 12 महीने में 21 वनडे में 42 विकेट लिये। 

वर्ष 2019 की आईसीसी टीमें इस प्रकार है : 

वनडे टीम : (बल्लेबाजी क्रम में) :

रोहित शर्मा, शाइ होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव। 

टेस्ट टीम : (बल्लेबाजी क्रम में)

मयंक अग्रवाल , टाम लाथम, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बी जे वाटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वेगनेर, नाथन लियोन। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़