कोहली ने तेंदुलकर की उपलब्धि की बराबरी की, बुमरा चौथे स्थान पर पहुंचे

Kohli equals Tendulkar''s feat, Bumrah jumps to 4th in rankings
[email protected] । Sep 4 2017 4:00PM

विराट कोहली ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया और साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने के भारतीय रिकार्ड की बराबरी की।

दुबई। विराट कोहली ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया और साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने के भारतीय रिकार्ड की बराबरी की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा ने भी गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ी उछाल लगायी है और 27 पायदान के फायदे से वह मिशेल स्टार्क, इमरान ताहिर और शीर्ष पर चल रहे जोस हेजलवुड के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गये। ताजा रैंकिंग भारत के वनडे सीरीज में मेजबान श्रीलंका पर 5-0 के वाइटवाश के एक दिन बाद आज जारी हुई है। कोहली सीरीज में शानदार फार्म में थे, उन्होंने दो सैकड़े जड़कर 30 वनडे शतक पूरे किये। कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी शीर्ष रैंकिंग पर काबिज हैं, उन्होंने आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर पर बढ़त 12 से बढ़ाकर 26 अंक की कर ली और अब उनके 887 अंक हैं। इससे उन्होंने भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक वनडे रेटिंग अंक के तेंदुलकर के 1998 में बनाये रिकार्ड की बराबरी की।रोहित शर्मा सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने कुल 302 रन जोड़े। उन्होंने और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दोनों ने इस तरह शीर्ष 10 में वापसी की। शर्मा ने श्रीलंका ने दो शतक जड़े थे जिससे उन्हें पांच पायदान का लाभ मिला और वह नौंवे स्थान पर पहुंच गये जबकि धोनी के 162 रन ने उन्हें दो पायदान का फायदा कराया और वह 10वें स्थान पर पहुंच गये। इस बीच बुमरा गेंदबाजों की रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहे।

तेईस वर्षीय बुमरा की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग इस साल जून में 24वां स्थान थी। वह 15 विकेट झटकने से ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ प्रयास से तालिका में इतनी लंबी छलांग लगाने में कामयाब रहे जो श्रीलंका के द्विपक्षीय सीरीज में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन में पल्लेकेले में तीसरे वनडे के दौरान हासिल किया गया कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ 27 रन देकर पांच विकेट का प्रदर्शन भी शामिल है।रैंकिंग में भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी लाभ मिला है, वह चार मैचों में छह विकेट चटकाकर 20वें से 10वें स्थान पर पहुंच गये। इस तरह वह पिछले साल अक्तूबर में हासिल की गयी करियर की सर्वश्रेष्ठ नौंवी रैंकिंग के करीब पहुंच गये। हार्दिक पंड्या (दो पायदान के उछाल से 61वें स्थान), कुलदीप यादव (21 पायदान से 89वें स्थान) और युजवेंद्र चाहल (55 पायदान से 99वें स्थान) भारत के अन्य गेंदबाज हैं जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है। टीम रैंकिंग में श्रीलंका 2019 विश्व कप में सीधे क्वालीफाइंग स्थान पक्का करने में असफल रहा जो वे सीरीज में दो मैच जीतकर हासिल कर सकते थे। हालांकि वे ऐसा करने में मजबूत स्थिति में हैं, लेकिन विंडीज की टीम 13 सितंबर को आगामी मैच में आयरलैंड को हराकर या इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच मैच जीतकर या 19 से 29 सितंबर तक होने वाली सीरीज में 4-1 की जीत दर्ज कर उन्हें पछाड़ सकती है। मेजबान इंग्लैंड के अलावा 30 सितंबर तक शीर्ष सात में रहने वाली वनडे टीमें सीधे विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेंगी। जो टीमें सीधे प्रवेश नहीं करेंगी उन्हें क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में मौका मिलेगा। भारत अपने तीसरे स्थान पर कायम है, उसने तीन अंक जुटाये हैं जिससे वह आस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गयी है जिसके भी 117 अंक हैं लेकिन दशमलव के अंक से आगे बनी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़