कोहली हाथ में चोट के बावजूद खेलने को तैयार

[email protected] । May 17 2016 3:06PM

विराट कोहली अपने कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ दौर का लुत्फ उठा रहे हैं और वह अपने हाथ में लगे कई टांकों के दर्द के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने के लिये तैयार हैं।

बेंगलूर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के प्रेरणादायी कप्तान विराट कोहली अपने कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ दौर का लुत्फ उठा रहे हैं और वह अपने हाथ में लगे कई टांकों के दर्द के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में खेलने के लिये तैयार हैं। कोहली के बायें हाथ में कल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लग गयी थी। वह कैच के लिये डाइव करते हुए चोट (स्पिल्ट वेबिंग) लगा बैठे थे और इसके उपचार के लिये वह मैदान से बाहर भी गये थे। तब वह मैदान पर उतरे तो उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी। इसके बाद उन्होंने बेंगलूर को प्ले आफ क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये बेहतरीन पारी खेली। किंग्स इलेवन पंजाब ने अगर सोचा हो कि विपक्षी टीम के कप्तान कोहली मैच के लिये अनुपलब्ध रहेंगे तो उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। आरसीबी के मैनेजर अविनाश वैद्य ने कहा कि भारत का नंबर एक बल्लेबाज खेलेगा। मैच के बाद कोहली ने भी कहा था, ‘‘मुझे ऐसा करने के लिये सात-आठ टांके की जरूरत होगी।’’ कर्नाटक के पूर्व रणजी खिलाड़ी वैद्य ने आज कहा, ‘‘विराट निश्चित रूप से कल खेलेंगे।’’ पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गये हैं।

जैसे जैसे टूर्नामेंट का नौंवा सत्र अंत की ओर बढ़ रहा है, आरसीबी का बल्लेबाजी लाइन अप विपक्षी टीमों के लिये खतरा बनता जा रहा है। कोहली ने ‘ओरेंज कैप’ की दौड़ में अपने प्रतिस्पर्धियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 752 रन बनाये जिसमें एक सत्र में ही तीन शतक शामिल हैं। उन्होंने एक आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के क्रिस गेल के 733 रन के रिकार्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके बावजूद गेल ने भी फार्म में वापसी करते हुए 49 रन बनाये और यह भी मुरली विजय की टीम के लिये चिंता का विषय होगा, विशेषकर उस पिच पर जो बल्लेबाजों के मुफीद है। कोहली को एबी डिविलियर्स से काफी सहयोग मिला है, जिन्होंने भी 597 रन जुटाये हैं और रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। केएल राहुल भी अब तक 332 रन बनाकर अच्छा कर रहे हैं जिसमें चार 50 से ज्यादा रन के स्कोर शामिल हैं। इन जोड़ी का दबदबा इतना है कि खुद विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने उन्हें ‘बैटमैन’ और ‘सुपरमैन’ की संज्ञा दे डाली। बेंगलूर के लिये पूरे टूर्नामेंट में सबसे कमजोर उनका गेंदबाजी आक्रमण रहा है, जो बार बार मुश्किल हालात में बिखर गया है। लेकिन कोहली और डिविलियर्स उनके लिये कवर साबित हुए हैं। उनके सबसे प्रभावशाली गेंदबाज युजवेंद्र चाहल हैं जिन्होंने नौ मैचों में 12 विकेट चटकाये हैं। शेन वाटसन 14 विकेट हासिल कर फ्रेंचाइजी के सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। चोटों के कारण एडम मिल्ने, मिशेल स्टार्क और लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की अनुपस्थिति से जिम्मेदारी वाटसन और इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन के कंधों पर आन पड़ी है।

टीमें इस प्रकार है:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन, केएल राहुल, सचिन बेबी, वरूण आरोन, अबु नेचिम, श्रीनाथ अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चाहल, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, क्रिस जोर्डन, डेविड विसे, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मंदीप सिंह, परवेज रसूल, हषर्ल पटेल, केन रिचर्डसन, तबरेज शम्सी, विकास टोकस, प्रवीण दुबे।

किंग्स इलेवन पंजाब: मुरली विजय (कप्तान), हाशिम अमला, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, गुरकीरत मान, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, अनुरीत सिंह, मनन वोहरा, शरदुल ठाकुर, निखिल नायक, मिशेल जानसन, केसी करियप्पा, फरहान बेहारडियन, अरमान जाफर, कायले एबोट, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह और मिशेल जानसन।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़