कोहली ने रोहित को बताया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, धोनी के लिए कही बड़ी बात

kohli-tells-rohit-best-cricketer-also-say-about-dhoni
[email protected] । Jul 8 2019 7:46PM

कोहली ने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि रोहित निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिसका मतलब है कि पारी के बाद में बल्लेबाजी के लिये उतरने पर आपको अलग तरह की भूमिका निभानी होती है।

मैनचेस्टर। विराट कोहली भले ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हों लेकिन भारतीय कप्तान ने सोमवार को यहां कहा कि विश्व कप में अब तक पांच शतक ठोककर नया रिकार्ड बनाने वाले रोहित शर्मा वर्तमान समय में इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह (रोहित) दो और शतक लगाएगा और इस तरह से हम मैच जीत सकते हैं क्योंकि यह बेजोड़ उपलब्धि हो। वह हर तरह के श्रेय का हकदार है और मेरे अनुसार अभी वह दुनिया में वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’’ रोहित ने अभी तक आठ मैचों में 647 रन बनाये हैं और कोहली को खुशी है कि यह सलामी बल्लेबाज अभी लोगों की निगाहों पर है। उन्होंने कहा, ‘‘इस विश्व कप में मुझे अलग तरह की भूमिका निभानी पड़ रही है। टीम का कप्तान होने के नाते मैं टीम के जरूरत के अनुसार कोई भी भूमिका निभाने के लिये तैयार हूं।’’

कोहली ने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि रोहित निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिसका मतलब है कि पारी के बाद में बल्लेबाजी के लिये उतरने पर आपको अलग तरह की भूमिका निभानी होती है। जो कि पारी पर नियंत्रण रखने से जुड़ा है ताकि हार्दिक (पंड्या), केदार (जाधव) एमएस (धोनी) और ऋषभ (पंत) अपना नैसर्गिक खेल खेल सकें।’’ कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आते हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ रोहित और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिये बड़ी साझेदारी के कारण उन्हें बाद में बल्लेबाजी का मौका मिला और वह 34 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक छोर पर टिके रहकर दूसरे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की अनुमति देकर खुश हूं। मैं जानता हूं कि पारी के आखिर में मैं तेजी से रन बना सकता हूं।’’ कोहली ने स्वीकार किया कि टीम से काफी अपेक्षाएं हैं लेकिन खिलाड़ी इस तरह की परिस्थितियों में खेलने के आदी हो गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम जब भी खेलती है तब उस पर काफी दबाव होता है। हम इसके आदी है। हम इस तरह की परिस्थितियों में खेलने के लिये अच्छी तरह से तैयार हैं क्योंकि हम इस तरह के मैचों, अपने प्रशंसकों और अपेक्षाओं को समझते हैं। हमारा लक्ष्य जीत दर्ज करना है।’’

इसे भी पढ़ें: लैंगर ने वैकल्पिक खिलाड़ियों पर जताया भरोसा, चोटिल खिलाड़ियों की कमी नही खलेगी

धोनी के लिए हमेशा आदर बना रहेगा: कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को महेन्द्र सिंह धोनी को ऐसा संरक्षक बताया जो ज्यादा मुखर ना हो। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे धोनी कप्तान सहित टीम के दूसरे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते है और खिलाडी भी इस पूर्व कप्तान को पूरा सम्मान देते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सोमवार को धोनी के बारे में पूछे गये सवाल पर कोहली ने कहा, ‘‘एमएस (धोनी) के लिए सम्मान की दृष्टि से देखे तो मेरे आंखों में वह हमेशा बहुत ऊंचा रहेगा, क्योंकि मुझे पता है कि कप्तानी से बादलाव करना कितना मुश्किल होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई वर्षों तक टीम की कप्तानी करने के बाद टीम में सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलना आसान नहीं होता और यही धोनी की महानता है। वह ऐसा संरक्षक जो ज्यादा मुखर ना हो और टीम को भी यह पता है।’’

इसे भी पढ़ें: प्रशंसकों ने गांगुली का जन्मदिन मनाया, टीम इंडिया को सेमीफाइनल के लिए दीं शुभकामनाएं

धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था जबकि उन्होंने जनवरी 2017 में एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली ने कहा, ‘‘ लंबे समय तक कप्तानी करने के बाद उसी टीम में खेलना और किसी चीज पर अपना विचार ना थोपना मुश्किल है। लेकिन धोनी आपको अपने फैसले लेने और खुद को परखने का मौका देते हैं जो उनकी सबसे अच्छी बात है।’’ कोहली ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर धोनी से सलाह लेना ‘खरा सोना’ की तरह है। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ जब भी मैं उनसे कुछ पूछता हूं, वह सलाह देते है, कभी पीछे नहीं हटते है। ऐसे में वह शानदार है और मुझे खुशी है कि मैंने उनके साथ इतने वर्षों तक खेला हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनके और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों में धोनी को लेकर कृतज्ञता का भाव है क्योंकि करियर के शुरूआती दौर में विफलताओं के बाद भी कप्तान के तौर में उन्होंने हमारा साथ दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़