इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को लेकर हड़बड़ी में थे कोहली: गांगुली

Kohli was in a hurry to prepare for England tour: Ganguly
[email protected] । Jun 24 2018 3:49PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि चार साल पहले इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण विराट कोहली आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर हड़बड़ी में थे।

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि चार साल पहले इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण विराट कोहली आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर हड़बड़ी में थे। गांगुली इस बात को लेकर भी खुश है कि टीम के मौजूदा कप्तान दौरे की तैयारियों के लिए काउंटी क्रिेकेट में खेलने नहीं गये। गांगुली ने कहा, ‘‘कोहली एक शानदार खिलाड़ी है। वह इस बार अच्छा करेगा। मैं खुश हूं कि इंग्लैंड श्रृंखला से पहले उसने काउंटी क्रिकेट नहीं खेला। मुझे लगता है कि वह काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर काफी आतुर था। पिछले दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं होने इस बार अच्छा करने को लेकर वह बेताब था। वह इतना अच्छा खिलाड़ी हैं कि इस बार शानदार प्रदर्शन करेगा।’’ 

कोहली काउंटी में सरे के लिए खेलने वाले थे लेकिन गर्दन में चोट के कारण वह वहां नहीं जा सके। इंग्लैंड रवाना होने से पहले खुद कोहली ने भी कहा कि काउंटी क्रिकेट में न खेलना उनके लिए अच्छा रहा क्योंकि इस दौरान उन्हें आराम करने का पूरा समय मिला। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली इंग्लैंड के पिछले दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने दस टेस्ट पारियों में 13.40 के औसत से महज 134 रन बनाये थे। गांगुली को लगता है कि इस बार पांच टेस्ट की श्रृंखला में कप्तान और भारतीय टीम दोनों अच्छा करेंगे। गांगुली ने कहा, ‘‘ भारत के पास अच्छा मौका है लेकिन इंग्लैंड की टीम भी फार्म में है। यह करीबी मुकाबला होगा।’’ 

हाल ही में एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के 481 रन के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने खेल के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए सचिन तेंदुलकर के बयान का समर्थन किया। रनों के अंबार पर तेंदुलकर ने कहा था कि एकदिवसीय क्रिकेट में दो नयी गेंद का इस्तेमाल ‘‘इस खेल में आपदा’’ की तरह है। गांगुली ने कहा, ‘‘ हां, खेल में दो नयी गेंद के इस्तेमाल के कारण रिवर्स स्विंग का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है। रिवर्स स्विंग इस लिए भी कम हो रही है क्योंकि आजकल मैदान काफी हरे-भरे हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़