दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बोले स्टीव वा, कोहली थे जरूरत से ज्यादा आक्रामक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा का मानना है कि हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली जरूरत से ज्यादा आक्रामक थे लेकिन यह करिश्माई भारतीय कप्तान के रूप में उनके विकास का हिस्सा है।
मोनाको। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा का मानना है कि हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली जरूरत से ज्यादा आक्रामक थे लेकिन यह करिश्माई भारतीय कप्तान के रूप में उनके विकास का हिस्सा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 58 दिवसीय दौरे पर प्रभावी प्रदर्शन किया जिसमें टीम ने टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गंवाने के बाद वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला क्रमश: 5-1 और 2-1 से जीती। वा ने यहां लारेस विश्व खेल पुरस्करों के इतर कहा कि, ‘मैंने उसे दक्षिण अफ्रीका में देखा और मुझे लगता है कि वह जरूरत से ज्यादा कर रहा था लेकिन यह कप्तान के लिए सीखने की चीज है।’
वा ने कहा कि कोहली को संतुलन बनाने की जरूरत है क्योंकि टीम में सभी खिलाड़ी उनकी तरह खुद को अभिव्यक्त करने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘कप्तान के रूप में वह अब भी विकास कर रहा है और अपने रोमांच और भावनाओं को काबू में रखने के लिए उसे कुछ समय चाहिए लेकिन वह इसी तरह खेलता है।’ वा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसे सिर्फ इतना समझने की जरूरत है कि टीम में सभी लोग इस तरह नहीं खेल सकते। (अजिंक्य) रहाणे और (चेतेश्वर) पुजारा जैसे लोग काफी धैर्यवान और शांत हैं इसलिए उसे सिर्फ इतना समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ी अलग होते हैं।’
अन्य न्यूज़