KXI कोच माइक हेसन बोले, विश्व कप के लिए मोहम्मद शमी को दिया जाएगा आराम

kxi-coach-mike-hesson-says-mohammed-shami-will-be-given-rest-for-the-world-cup

मैने के एल राहुल और मोहम्मद शमी से बात की है। वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन हम उन्हें मैचों के बीच आराम देंगे।’’

नयी दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा कि मोहम्मद शमी आगामी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन को लालायित हैं लेकिन उन्हें मैचों के बीच में पर्याप्त आराम दिया जायेगा। आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर काफी चर्चा हो रही है चूंकि विश्व कप 30 मई से शुरू होने वाला है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि खिलाड़ी खुद अपना कार्यभार प्रबंधन करेंगे। शमी ने पिछले साल भारत के लिये शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ नयी गेंद संभाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका पर शानदार जीत दिलाई

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच हेसन ने कहा ,‘‘मैने के एल राहुल और मोहम्मद शमी से बात की है। वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन हम उन्हें मैचों के बीच आराम देंगे।’’ हेसन ने कहा ,‘‘यदि वे आईपीएल में मैचों के बीच थकान महसूस करते हैं तो उन्हें आराम मिलेगा । उन्हें अतिरिक्त अभ्यास या आराम की जरूरत होगी तो हम देंगे। हमें देखना भी होगा कि टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है लेकिन वे अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं।’’

इसे भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी पर गंभीर ने उठाए सवाल, कहा- धोनी और रोहित से तुलना नहीं

पंजाब के लिये एक समस्या विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है क्योंकि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और अफगानिस्तान के मुजीब जदरान का अपने अपने देश की टीमों में चुना जाना तय है। हेसन ने कहा ,‘‘ उपलब्धता का मसला होगा लेकिन हमें उतना असर नहीं पड़ेगा । अफगानिस्तान के खिलाड़ी ग्रुप चरण में बाद में आयेंगे । दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी प्लेआफ में आयेंगे । आस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड फाइनल भी है लेकिन हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़