ला लिगा को अगला सत्र 12 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद

la liga

ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा ,‘‘ अगला सत्र 12 सितंबर से शुरू होगा। ईश्वर ने चाहा तो मौजूदा सत्र 11 जून से बहाल हो सकेगा। हम लॉकडाउन में रियायत मिलने का इंतजार कर रहे हैं।’

मैड्रिड। ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने शुक्रवार को कहा कि लीग को 2020 . 21 सत्र 12 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा सत्र निलंबित है हालांकि ला लिगा को 11 जून से इसकी बहाली की उम्मीद है। इस सत्र के 11 दौर के मैच बाकी है।

इसे भी पढ़ें: विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप अब जनवरी 2021 में होगी

तेबास ने कहा ,‘‘ अगला सत्र 12 सितंबर से शुरू होगा। ईश्वर ने चाहा तो मौजूदा सत्र 11 जून से बहाल हो सकेगा। हम लॉकडाउन में रियायत मिलने का इंतजार कर रहे हैं।’’ सारे मैच दर्शकों के बिना होंगे और इनमें वर्चुअल साउंड इफेक्ट दिये जायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़