लिएंडर पेस और बेगेमैन ने शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को हराया
लिएंडर पेस और जर्मनी के उनके जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन ने एटीपी विन्सटन-सलेम ओपन में शीर्ष वरीय लुकास कुबोत और नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को सीधे सेटों में पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
विन्सटन-सलेम (अमेरिका)। भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और जर्मनी के उनके जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन ने एटीपी विन्सटन-सलेम ओपन में शीर्ष वरीय लुकास कुबोत और नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को सीधे सेटों में पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पेस-बेगेमैन की गैर वरीय जोड़ी ने पोलैंड और सर्बियाई जोड़ी को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एक घंटे 16 मिनट में 6–4 , 6–4 से शिकस्त दी। इस जीत से पेस के पास एटीपी टूर पर इस सत्र का पहला फाइनल खेलने का मौका है। यह 43 वर्षीय महान खिलाड़ी इस सत्र में कई चैलेंजर स्तर के टूर्नामेंट खेल चुका है। अभी उनकी रैंकिंग 72 है।
पेस ने इटली के बिएला में और कोरिया के बुसान में चैलेंजर सर्किट में दो खिताब अपने नाम किये हैं। इससे पहले वह जेरेमी चार्डी के साथ डेलरे बीच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे जो उनका इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्हें माइक और बाब ब्रायन की जोड़ी से पराजय का मुंह देखना पड़ा था। यह जीत एक तरह से पेस के लिये बदला चुकता करने जैसी थी, जो हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ रियो ओलंपिक के पहले दौर में कुबोत और मार्सिन मातकोवस्की की पोलिश जोड़ी से हार गये थे। पेस और बेगेमैन की जोड़ी अब रोबर्ट लिंडस्टेड और ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी से भिड़ेगी जिन्होंने मारिन द्रागांजा और डोमिनिक इंग्लोट की जोड़ी को करीबी क्वार्टरफाइनल में 7–6, 6–7, 10–8 से शिकस्त दी।
अन्य न्यूज़