लियोनेल मेस्सी की शादी की तैयारियों में जुटा उनका शहर

[email protected] । Jun 10 2017 2:48PM

फुटबाल के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी और उनकी बचपन की प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो की इस महीने होने वाली शादी के लिये उनकी गृहनगर तैयारियों में जुट गया है और इसमें कई नामचीन हस्तियों के शिरकत करने करने की उम्मीद है।

रोसारियो। फुटबाल के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी और उनकी बचपन की प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो की इस महीने होने वाली शादी के लिये उनकी गृहनगर तैयारियों में जुट गया है और इसमें कई नामचीन हस्तियों के शिरकत करने करने की उम्मीद है। कोलंबिया की पापस्टार शकीरा ने कहा कि वह शादी में शामिल हो सकती है। वह मेस्सी के बार्सीलोना के साथी गेरार्ड पिक की पत्नी है। 

मीडिया रपटों के अनुसार बार्सीलोना के लुई सुआरेज, नेमार, सेस्क फेब्रेगास और जावी हर्नांडिज भी यहां पहुंचेंगे ।मेस्सी 30 जून को रोसारियो में विवाह करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़