बार्सिलोना के साथ खत्म हुआ लियोनल मेस्सी का 21 साल का सफर, क्लब ने किया फैसले का ऐलान

messi
निधि अविनाश । Aug 6 2021 9:32AM

बता दें कि अब मेस्सी नए क्लब का हिस्सा बनेंगे। एफसी बार्सिलोना क्लब ने मेस्सी के योगदान के लिए खिलाड़ी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

अर्जेंटीना के स्टार  लियोनेल मेस्सी ने बार्सिलोना को अलविदा कह दिया है। 17 साल बाद मेस्सी का बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के साथ सफर खत्म हो गया है। बता दें कि इसकी पुष्टि खुद बार्सिलोना क्लब ने किया है। मेस्सी का क्लब के साथ 30 जून को ही अनुबंध खत्म हो गया था और किसी और क्लब से जुड़ने के लिए स्वतंत्र थे।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक: शॉटपुट क्वालीफिकेशन में तजिंदरपाल 13वें स्थान पर, फाइनल से चूके

हालांकि बीते दिनों रिपोर्ट्स आईं थीं कि मेस्सी अपने क्लब बने रहेंगे लेकिन अब इस सभी अटकलों पर विराम लग गया है। क्लब ने अपने बयान में कहा है एफसी बार्सिलोना और लियोनेल मेस्सी के बीच सहमित होने के बावजूद वित्तीय स्थिति के कारण नई डील नहीं हो सकी और दोनों का एक दूसरे के साथ सफर खत्म हो गया। बता दें कि अब मेस्सी नए क्लब का हिस्सा बनेंगे। एफसी बार्सिलोना क्लब ने मेस्सी के योगदान के लिए खिलाड़ी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

 

मेस्सी 13 साल की उम्र में बार्सिलोना के साथ जुड़े, उन्होंने 2004 में बार्सिलोना के लिए अपनी प्रतिस्पर्धी शुरुआत की। वह 17 सफल सत्रों के बाद क्लब से साथ छोड़ रहे हा। मेस्सी ने अभी तक तत्काल कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। मेस्सी ने  अपने 17 सफल साल में चार यूईएफए चैंपियंस लीग के ताज, 10 ला लीगा खिताब, सात कोपा डेल रे और आठ सुपरकोपा डी एस्पानास सहित 35 खिताब जीते है। जैसे ही मेस्सी के बार्सिलोना से बाहर निकलने की खबर आई, ट्विटर ने नेमार के इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर किया, जहां बुधवार को अर्जेंटीना के स्टार मेस्सी ब्राजील के नेयमार के साथ एक फोटो में नजर आ रहे है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़