अर्जेंटीना के लिये फिर खेलेंगे लियोनेल मेस्सी

[email protected] । Aug 13 2016 4:47PM

लियोनेल मेस्सी ने कहा है कि उन्होंने खेल से संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और फिर देश के लिये खेलेंगे। मेस्सी ने कहा कि अर्जेंटीना फुटबाल महासंघ में कई समस्याओं के बावजूद वह लौटेंगे।

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के महान फुटबालर लियोनेल मेस्सी ने कहा है कि उन्होंने खेल से संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और फिर देश के लिये खेलेंगे। मेस्सी ने कहा कि अर्जेंटीना फुटबाल महासंघ में कई समस्याओं के बावजूद वह लौटेंगे। उन्होंने कहा, ''अर्जेंटीना फुटबाल में कई मसले सुलझाने जरूरी है लेकिन मैं बाहर से आलोचना करने की बजाय भीतर रहकर मदद करना चाहता हूं। मैं कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। मैने हमेशा मदद करने की कोशिश की है।’’

जून में कोपा अमेरिका फाइनल में चिली से मिली हार के बाद मेस्सी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया था। वह फाइनल में निर्णायक शूटआउट में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके थे। उन्होंने एक बयान में कहा, ''फाइनल की रात मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था। मैने संजीदगी से संन्यास के बारे में सोचा लेकिन देश और इस शर्ट से मेरा प्यार बहुत गहरा है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़