विम्बलडन में निगाहें रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स पर

Look at Roger Federer and Serena Williams at Wimbledon
[email protected] । Jul 2 2018 9:05AM

मौजूदा चैम्पियन रोजर फेडरर हाल ही में हाले ग्रासकोर्ट के फाइनल में बोर्ना सिलिच से हारने के बावजूद कल से यहां शुरू हो रहे विंबलडन में अपने नौवें खिताब के लिये प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे।

लंदन। मौजूदा चैम्पियन रोजर फेडरर हाल ही में हाले ग्रासकोर्ट के फाइनल में बोर्ना सिलिच से हारने के बावजूद कल से यहां शुरू हो रहे विंबलडन में अपने नौवें खिताब के लिये प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे। टूर्नामेंट के 150वें साल में महिलाओं में सबकी निगाहें मां बनने के बाद वापसी करने वाली सेरेना विलियम्स पर टिकी रहेंगी जिन्हें दुनिया में 183वां रैंक होने के बावजूद विंबलडन के आयोजकों ने इस साल महिला एकल के लिए 25वीं वरीयता दी है। 

फेडरर ने पिछले साल फाइनल में मारिन सिलिच को हराकर रिकार्ड आठवां खिताब जीता था। इससे वह टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज चैंपियन भी बने थे। यह जीत उन्हें पूरे क्लेकोर्ट सत्र में नहीं खेलने के बाद मिली थी और यही रणनीति उन्होंने इस बार भी अपनायी है। इस बीच इस 37 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ने राफेल नडाल को रिकार्ड 11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने हुए देखा जो अब विंबलडन में भी अपनी शानदार फार्म जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध हैं। 

विंबलडन की लगतार दो बार चैम्पियन रही सेरेना की गैरमौजूदगी में पिछले साल स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा सेरेना की बहन वीनस विलियम्स को शिकस्त देकर चैम्पियन बनी थी। सेरेना 18वीं बार विंबलडन में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट के 150वें साल में वह अपना आठवां विंबलडन खिताब जीतना चाहेगी। सेरेना बेटी एलेक्सिस ओलंपिया के जन्म के दौरान जटिलताओं के बाद भी कोर्ट पर वापसी करने में सफल रही। उन्हें हालांकि मार्च में इंडियन वेल्स में 36 वर्षीय वीनस ने हराया था और मियामी में वह नाओमी ओसाका के खिलाफ पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी। 

सेरेना ने हाल ही में फ्रेंच ओपन के जरिये पहला ग्रैंड स्लैम खेला था जहां कंधे की चोट कारण उन्हें चौथे दौर के मुकाबले से पहले ही टूर्नामेंट से हटना पड़ा था। इस मैच में उनका सामना पुरानी प्रतिद्वंद्वी मारिया शारापोवा से होना था। वहीं चोट के कारण करीब 11 महीने टेनिस से दूर रहे दो बार के विंबलडन विजेता एंडी मर्रे को पुरूष एकल में कोई वरीयता नहीं दी गयी। मर्रे का कोर्ट में उतरना अभी तक तय नहीं है। 

रोमानिया की फ्रेंच ओपन विजेता सिमोना हालेप को महिला एकल में शीर्ष एवं डेनमार्क की कैरोलाइन वोज्नियाकी को दूसरी वरीयता दी गयी है जबकि आठ बार के विंबलडन विजेता रोजर फेडरर को पुरुष एकल में शीर्ष और मौजूदा फ्रेंच ओपन विजेता राफेल नडाल को दूसरी वरीयता मिली है। 

टूर्नामेंट के एकल वर्ग में भारतीय दरोमदार युकी भांबरी होगा जो अभियान की शुरूआत पुराने प्रतिद्वंद्वी इटली के थामस फाबियानो के खिलाफ मैच से करेंगे। इस मेजर ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के युगल मुकाबलों के ड्रा में छह भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। युकी इटली के इस खिलाड़ी के खिलाफ तीन बार खेले हैं लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी है। पिछली बार दोनों खिलाड़ियों का सामना नॉटिंघम चैलेंजर प्रतियोगिता 2017 में हुआ था।

युगल में, शायद पहली बार छह भारतीय खिलाड़ियों को ग्रैंडस्लैम में खेलने का मौका मिल रहा है। पदार्पण कर रहे विष्णु वर्धन और श्रीराम बालाजी अपने अभियान की शुरूआल वेस्ले कुल्लोफ और मार्कस डेनियल के खिलाफ करेंगे। रोहन बोपन्ना और उनके फ्रांसिसी साथी एडवर्ड रोजर-वेसेलिन की 12वीं वरीय जोड़ी का सामना एलेक्स डि मिनौर और जॉन मिलमैन से होगा।

पूरव राजा और फैबराइस मार्टिन की जोड़ी पहले दौर में दुसान लाजोविच और मिर्जा बेसिक के खिलाफ कोर्ट में उतरेगी। लगातार दूसरी बार विम्बलडन खेल रहे बायें हाथ के जीवन नेदुनचेझियान और उनके अमेरिकी जोड़ीदार ऑस्टिन क्राजिसेक की जोड़ी पहले दौर में सैंडर अरेंड्स और माटवे मिडेलकूप की जोड़ी से भिड़ेंगी। दिविज शरण और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार अर्टेम सिताक का सामना राडू अलबोट और मालेक जाजिरी से होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़