वेस्टइंडीज और शेष विश्व के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करेंगा लार्ड्स

Lord''s to host West Indies v ICC Rest of the World T20
[email protected] । Feb 15 2018 12:20PM

विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और शेष विश्व के बीच एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन लार्ड्स पर होगा जिसके जरिये हाल में आए तूफान में क्षतिग्रस्त हुए कैरेबिया

लंदन। विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और शेष विश्व के बीच एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन लार्ड्स पर होगा जिसके जरिये हाल में आए तूफान में क्षतिग्रस्त हुए कैरेबिया के क्रिकेट मैदानों के लिए कोष जुटाया जाएगा। मैच 31 मई को खेला जाएगा और आईसीसी ने अपने पूरे समर्थन की पुष्टि करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा दिया है। 

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बयान में बताया कि इस मैच के जरिये जुटाए जाने वाले कोष का इस्तेमाल एंग्विला के जेम्स रोनाल्ड वेबस्टर पार्क और डोमीनिका के विंडसर पार्क स्टेडियम के नवीनीकरण के लिए किया जाएगा जो पिछले साल सितंबर में तूफान इरमा और मारिया से क्षतिग्रस्त हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़