लार्डस की जीत खास है: मिसबाह उल हक

[email protected] । Jul 21 2016 3:48PM

पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने इंग्लैंड पर लार्डस में मिली जीत को खास बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी टीम को क्रिकेट के इस मक्का पर जीतते देखने का ख्वाब देखा था।

कराची। पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने इंग्लैंड पर लार्डस में मिली जीत को खास बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी टीम को क्रिकेट के इस मक्का पर जीतते देखने का ख्वाब देखा था। मिसबाह ने एक इंटरव्यू में कहा, ''इंग्लैंड को लार्डस पर हराना खास था। मेरे लिये बतौर कप्तान यह जीत काफी खास है। लार्डस पर स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बाद ही मुझे कप्तान बनाया गया था जिसके बाद से हमने टीम बनानी शुरू की।’’ मिसबाह ने पहले टेस्ट में शतक जमाकर पाकिस्तान को 75 रन से जीत दिलाई।

उन्होंने कहा, ''पिछले छह साल पाकिस्तान क्रिकेट के लिये आसान नहीं रहे। सुरक्षा कारणों से टीमें पाकिस्तान में खेलने नहीं आ रही हैं लेकिन मुझे अपने खिलाड़ियों पर फख्र है जिन्होंने तमाम मसलों को पीछे छोड़कर उम्दा खेल दिखाया। पाकिस्तानियों के चेहरों पर खुशी देखना हम सभी के लिये खास है।’’ उन्होंने कहा, ''यह जीत इसलिये भी अहम है क्योंकि सेना के ट्रेनरों ने काकुल में शिविर के दौरान हमारे साथ काफी मेहनत की थी। हमने पुश अप के जरिये उन्हें धन्यवाद दिया।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़