वेस्टइंडीज के खिलाफ हार ने हमारा समीकरण बिगाड़ा: सरफराज

losing-against-the-west-indies-spoiled-our-equation-sarfaraz
[email protected] । Jul 6 2019 5:00PM

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के एक समान 11 अंक थे लेकिन किवी टीम ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। सरफराज ने मैच के बाद कहा, ‘‘ यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

लंदन। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली करारी शिकस्त ने आईसीसी विश्व कप में उनकी टीम के समीकरण को बिगाड़ दिया। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में महज 105 पर आउट हो गयी थी। वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य का महज 13.4 ओवर में हासिल कर लिया था जिससे पाकिस्तान का नेट रन रेट काफी खराब हो गया। शुक्रवार को टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को 94 रन से शिकस्त दी लेकिन लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज करने के बावजूद भी वे सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके।

इसे भी पढ़ें: जीत के बावजूद पाकिस्तान के लिये ‘मिशन इंपॉसिबल’ रह गया सेमीफाइनल

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के एक समान 11 अंक थे लेकिन किवी टीम ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। सरफराज ने मैच के बाद कहा, ‘‘ यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हम अच्छा क्रिकेट खेलकर भी क्वालीफाई नहीं कर सके। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच हमें काफी भारी पड़ा। भारत के खिलाफ मैच के बाद खिलाड़ियों ने अच्छी वापसी की और हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया।’’

इसे भी पढ़ें: मोइन अली ने कहा, विश्व कप में पाकिस्तान ने बुरा प्रदर्शन नहीं किया

सरफराज ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट चटकाने वाले शाहीन अफरीदी की तारीफ की। अफरीदी विश्व कप में पांच विकेट चटकाने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने। पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘‘शाहीन जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा है वह शानदार है। मैंने जो भी गेंदबाजी देखी है उसमें यह सर्वश्रेष्ठ में से एक है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़