भारत AFC एशियाई कप के अगले दौर में पहुंच सकता है: लोथार मथाउस

lothar-matthaus-backs-india-to-make-it-to-next-round-in-afc-asian-cup
[email protected] । Dec 6 2018 10:12AM

जर्मनी के महान फुटबालर लोथार मथाउस का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम में आगामी एएफसी एशियाई कप के अगले दौर में प्रवेश करने की काबिलियत है, जिसकी मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात करेगा।

मुंबई। जर्मनी के महान फुटबालर लोथार मथाउस का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम में आगामी एएफसी एशियाई कप के अगले दौर में प्रवेश करने की काबिलियत है, जिसकी मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात करेगा। भारत ने एएफसी एशियाई कप के लिये क्वालीफाई कर लिया है जो पांच जनवरी 2019 से शुरू होगा जिसमें उसे मेजबान संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और बहरीन के साथ रखा गया है। जर्मनी के पूर्व कप्तान मथाउस ने अपने देश को 1990 विश्व कप का खिताब दिलाया था। 

इसे भी पढ़ें: मेस्सी-रोनाल्डो को पछाड़कर मोडरिच ने जीता सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार

उन्होंने कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहूंगा कि मैं एशियाई फुटबाल के बारे में विशेषज्ञ नहीं हूं। मैं शीर्ष देशों को जानता हूं जो ज्यादातर विश्व कप में खेलते हैं। लेकिन मैं आमतौर पर एशिया की ही नहीं बल्कि दक्षिण अमेरिका की भी फुटबाल देखता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने ग्रुप को देखा जिसमें भारत एएफसी एशिया कप में खेलगा, तो उसे देखकर संभव है कि भारत अगले दौर में पहुंच जाये।’ यह 57 वर्ष का खिलाड़ी एक कार्यक्रम के सिलसिले में भारत के दौरे पर आया हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘संयुक्त अरब अमीरात प्रबल दावेदारों में शुमार है और यह उनका घरेलू मैदान भी है। लेकिन भारत में बहरीन और थाईलैंड के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने की काबिलियत है और वैसे भी हर चीज संभव है।’वर्ष 1982 से 1998 तक पांच विश्व कप में खेल चुके मथाउस को लगता है कि भारत आठ से 10 साल में विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने के बारे में सोच सकता है।

इसे भी पढ़ें: उसेन बोल्ट का आस्ट्रेलियाई क्लब से फुटबाल खेलने का सपना टूटा

जर्मनी और बुंदेसलीगा के महान खिलाड़ी ने कहा कि आप एक दिन में नहीं बदल सकते। इसके लिये समय चाहिए। हो सकता है कि आठ से दस साल में भारत विश्व कप में क्वालीफाई करने के बारे में सोच सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़