CWG 2022: लवप्रीत सिंह का कमाल, वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया कांस्य पदक

Lovepreet Singh
Twitter @ Anurag Thakur

पंजाब के 24 साल के भारोत्तोलक ने कुल 355 किग्रा का वजन उठाया। इसमें लवप्रीत ने क्लीन एवं जर्क में 192 किग्रा का भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जिससे वह पोडियम में तीसरे स्थान पर रहे।

बर्मिंघम। भारत के लवप्रीत सिंह ने बुधवार को यहां पुरूषों की 109 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया जिससे राष्ट्रमंडल खेलों में देश को भारोत्तोलन से पदक मिलना जारी है। पंजाब के 24 साल के भारोत्तोलक ने कुल 355 किग्रा का वजन उठाया। इसमें लवप्रीत ने क्लीन एवं जर्क में 192 किग्रा का भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जिससे वह पोडियम में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने स्नैच में 163 किग्रा का वजन उठाया। 

इसे भी पढ़ें: CWG 2022: वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीत सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में मनाया जश्न

कैमरून के जूनियर नयाबेयेयू ने कुल 360 किग्रा के भार से स्वर्ण पदक जबकि समोआ के जैक ओपेलोगे ने 358 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। भारत ने अब तक भारोत्तोलन में आठ पदक जीत लिये हैं जिसमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़