चयनकर्ताओं का काम होता है सर्वश्रेष्ठ टीम चुननाः मदनलाल

Madan Lal says selectors are supposed to pick best teams
[email protected] । Aug 11 2017 11:44AM

पूर्व भारतीय आलराउंडर मदनलाल ने पुरूष और महिला चयनसमिति के प्रत्येक सदस्य को ‘अच्छी टीम के चयन’ करने के लिये 15 लाख रूपये देने की बीसीसीआई की घोषणा की कड़ी आलोचना की।

नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय आलराउंडर मदनलाल ने पुरूष और महिला चयनसमिति के प्रत्येक सदस्य को ‘अच्छी टीम के चयन’ करने के लिये 15 लाख रूपये देने की बीसीसीआई की घोषणा की कड़ी आलोचना की। प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी ने कल घोषणा की थी बीसीसीआई पुरूष और महिला दोनों चयनसमिति के सदस्यों को पुरस्कृत करेगी। भारत के मुख्य कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके मदनलाल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘यह पढ़कर हैरान हूं कि चयनकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करने के लिये 15 लाख रूपये दिये जाएंगे। उन्हें खराब नहीं सर्वश्रेष्ठ टीम का ही चयन करना होता है।’’ 

सचाई यह है कि दोनों चयनसमितियों को अच्छा खासा वेतन भी मिलता है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी से जब मदनलाल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले भी चयनकर्ताओं को टीम के अच्छे प्रदर्शन पर वित्तीय तौर पर पुरस्कृत किया गया। भारतीय पुरूष टीम ने जब 2011 में विश्व कप जीता तो कृष्णमाचारी श्रीकांत की अगुवाई वाली चयनसमिति को मोटी धनराशि दी गयी थी।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़