थियेम ने क्लेकोर्ट पर राफेल नडाल के विजय अभियान पर लगाई रोक

Madrid Open Thiem ends Nadal''s campaign
[email protected] । May 12 2018 2:50PM

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल को एक साल में पहली बार क्लेकोर्ट पर पराजय झेलनी पड़ी जब आस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम ने उन्हें मैड्रिड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में 7-5, 6-3 से हराया।

मैड्रिड। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को एक साल में पहली बार क्लेकोर्ट पर पराजय झेलनी पड़ी जब आस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम ने उन्हें मैड्रिड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में 7-5, 6-3 से हराया। गत चैम्पियन नडाल मोंटे कार्लो और बार्सीलोना में जीत दर्ज करने के बाद यहां आये थे । थियेम ने लगातार 50 सेट में जीत के उनके अभियान पर भी रोक लगा दी।

इस नतीजे के बाद रोजर फेडरर अब सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जायेंगे। अब थियेम का सामना दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा। गौरतलब है कि नडाल ने क्लेकोर्ट पर लगातार 50वां सेट जीतकर जान मैकेनरो का 34 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए मैड्रिड ओपन में डिएगो श्वार्त्जमैन को मात दी थी। मैकेनरो ने 1984 में लगातार 49 सेट जीते थे जिसमें मैड्रिड ओपन खिताब शामिल था। अब वह आस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम से खेलेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़