महाराष्ट्र खेल विभाग ने निशानेबाज राही के लिए एक करोड़ रूपये की मांग की

maharashtra-sports-department-demanded-rs-one-crore-for-shooter-rahi
[email protected] । Jul 20 2019 2:10PM

ओम प्रकाश बाकोरिया ने कहा, ‘‘ राही के लिए मैंने पहले ही महाराष्ट्र सरकार को एक करोड़ रुपये से अधिक (आवंटित करने के लिए) का प्रस्ताव दिया है। देखते है क्या होता है। हमने सरकार को प्रस्ताव दिया है और वे उचित निर्णय लेंगे।’’

मुंबई। महाराष्ट्र के खेल विभाग ने निशानेबाज राही सरनोबत के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मांगी है। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की राही ने अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। राज्य के खेल आयुक्त ओम प्रकाश बाकोरिया ने  कहा, ‘‘ राही के लिए मैंने पहले ही महाराष्ट्र सरकार को एक करोड़ रुपये से अधिक (आवंटित करने के लिए) का प्रस्ताव दिया है। देखते है क्या होता है। हमने सरकार को प्रस्ताव दिया है और वे उचित निर्णय लेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: विम्बलडन: कोरी गौफ तीसरे दौर में पहुंची, जोकोविच ने भी अगले दौर में जगह बनाई

उन्होंने इसके साथ ही ट्विटर के माध्यम से राज्य के विभिन्न खेल संघों और खिलाड़ियों से प्रस्ताव मांगा है जिन्हें धन की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ महाराष्ट्र के सभी खिलाड़ियों और विभिन्न खेल संघों / महासंघो से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वित्तीय सहायता के लिए हमें तुरंत प्रस्ताव भेजें ताकि हम इस प्रक्रिया में तेजी ला सकें। यह वित्तीय सहायता उभरते खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और अन्य खर्चों के लिए है।’’

इसे भी पढ़ें: विम्बलडन: राफेल नडाल ने किर्गियोस को दी शिकस्त, सेरेना भी तीसरे दौर में पहुंची

उन्होंने कहा कि ज्यादातर खिलाड़ियों को योजना के बारे में पता नहीं है और इसलिए उन्होंने उनसे यह निवेदन किया है। इस आर्थिक सहायता के पात्र वही खिलाड़ी होंगे जो 15 साल से महाराष्ट्र में रह रहे है और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जूनियर या सीनियर स्तर पर कोई पदक जीता हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़