माली की टीम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छह रन पर ढेर

mali-women-s-t20-side-bowled-out-for-six-runs

सलामी बल्लेबाज मारिमा समाके ने एक रन बनाया जबकि बाकी पांच रन अतिरिक्त के थे। रवांडा ने इसके बाद सिर्फ चार गेंद में बिना कोई विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया। जो शेष गेंदों (116) के मामले में जीत के सबसे बड़े अंतर का नया रिकॉर्ड है।

किगाली सिटी। रवांडा ने मंगलवार को किगाली सिटी में क्विबुका महिला टूर्नामेंट में माली को सिर्फ छह रन पर ढेर कर दिया जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूनतम स्कोर है। माली की पारी सिर्फ नौ ओवर तक चली।

सलामी बल्लेबाज मारिमा समाके ने एक रन बनाया जबकि बाकी पांच रन अतिरिक्त के थे। रवांडा ने इसके बाद सिर्फ चार गेंद में बिना कोई विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया। जो शेष गेंदों (116) के मामले में जीत के सबसे बड़े अंतर का नया रिकॉर्ड है।

इसे भी पढ़ें: मैच से पहले अफगानियों की हुई थी झड़प, आई पुलिस

इससे पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूनतम स्कोर चीन के नाम था जो यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बना पाया था। यूएई ने इस मुकाबले को 189 रन से अपने नाम किया था जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़