संघर्षपूर्ण रहा मुकाबला, आखिरी ओवर में अफगान ने पाक से गंवाया मैच

maliks-unbeaten-fifty-saves-pakistan-from-blushes-against-afghanistan-in-asia-cup-2018
[email protected] । Sep 22 2018 2:14PM

अनुभवी शोएब मलिक की नाबाद 51 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां एशिया कप के सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से पराजित किया।

अबुधाबी। अनुभवी शोएब मलिक की नाबाद 51 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां एशिया कप के सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से पराजित किया। हमशमुतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 97) केवल तीन रन से अपना पहला वनडे शतक बनाने से चूक गये लेकिन उनके और कप्तान अशगर अफगान (67) के बड़े अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 257 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

जीत के लिये इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने लगाातर अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद तीन गेंद रहते जीत दर्ज की जिसमें पूर्व कप्तान मलिक ने 43 गेंद में मैच विजयी पारी खेली। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 10 रन की दरकार थी और मलिक ने आफताब आलम की गेंद को छक्के के लिये पहुंचाया। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद उन्होंने चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी।

पाकिस्तान ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये, जिसमें अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए तीन विकेट हासिल किये लेकिन मलिक ने धैर्य से खेलना जारी रखा और एक छोर संभाले रहे। मलिक से पहले इमाम उल हक (80) और बाबर आजम (60) ने अर्धशतक जमाये तथा 154 रन की भागीदारी निभायी। लेकिन धीमी रन गति से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गयीं।

इससे पहले शाहिदी को शतक पूरा करने के लिये आखिरी गेंद पर चौके की जरूरत थी लेकिन हसन अली ने यार्कर करके उन्हें यह उपलब्धि हासिल नहीं करने दी और वह अपने पहले सैकड़े से चूक गये। अशगर के साथ शाहिदी ने चौथे विकेट के लिये 94 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। शाहिदी ने अपनी पारी में अधिकतर समय धैर्य बनाये रखा लेकिन आखिरी ओवरों में उन्होंने तेजी दिखायी। उन्होंने अपनी पारी में 118 गेंदें खेली और सात चौके लगाये। वह 49वें ओवर में बोल्ड हो गये थे लेकिन वह नोबॉल निकल गयी। उन्होंने अपने सात में से पांच चौके अफगानिस्तान की पारी की आखिरी 14 गेंदों पर लगायी।

बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज (57 रन देकर तीन विकेट) ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों मोहम्मद शहजाद (20), इहसानुल्लाह (10) और रहमत शाह (36) के विकेट जल्दी निकाल दिये थे जिसके बाद अशगर बायें हाथ के बल्लेबाज शाहिदी का साथ देने के लिये क्रीज पर उतरे। हसन अली और उस्मान खान ने इन दोनों की कड़ी परीक्षा ली लेकिन वे उनकी तेजी से भयभीत नहीं हुए। जब विकेट नहीं निकले तो पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने फिर से नवाज को गेंद थमायी लेकिन अशगर ने उन पर चौका और छक्का जड़ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने 40वें ओवर में अपने अर्धशतक पूरे किये।

अशगर ने इसके बाद तेजी दिखायी। उन्हें 42वें ओवर में हारिस सोहेल ने जीवनदान दिया लेकिन इसके तुरंत बाद शाहीन अफरीदी (42 रन देकर दो) ने उन्हें बोल्ड किया। गुलाबदिन नैब दस रन बनाकर नाबाद रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़