मैनचेस्टी सिटी ने टोटेनहैम को हराया पर मैनेजर गुआर्डियोला ने की आलोचना

 Manchester City
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

त चैंपियन टीम ने गुरुवार को दो गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करते हुए टोटेनहैम को 4-2 से हराया। इस जीत से मैनचेस्टर और शीर्ष पर चल रहे आर्सेनल के बीच सिर्फ पांच अंक का अंतर रह गया है लेकिन इसके बावजूद गुआर्डियोला ने टीम की आलोचना की है।

मैनचेस्टर। पिछले पांच साल में चार प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीतने के बावजूद मैनेजर पैप गुआर्डियोला ने इस सत्र में एक और खिताब जीतने की टीम की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। गत चैंपियन टीम ने गुरुवार को दो गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करते हुए टोटेनहैम को 4-2 से हराया। इस जीत से मैनचेस्टर और शीर्ष पर चल रहे आर्सेनल के बीच सिर्फ पांच अंक का अंतर रह गया है लेकिन इसके बावजूद गुआर्डियोला ने टीम की आलोचना की है।

इसे भी पढ़ें: भारत ने वेल्स को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये ‘क्रॉस-ओवर’ में न्यूजीलैंड से होगा सामना

पिछले हफ्ते डर्बी मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ हार के बाद सिटी और आर्सेनल के बीच आठ अंक का अंतर हो गया था। गुरुवार को टोटेनहैम की ओर से देजान कुलुसेवस्की और एमर्सन रॉयल ने गोल दागे जबकि मैनचेस्टर सिटी की ओर से रियाद मेहरेज ने दो जबकि जूलियन अल्वारेज और एर्लिंग हेलांड ने एक-एक गोल किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़