वेलेंसिया से हारा मैनचेस्टर यूनाईटेड, अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा मैनचेस्टर सिटी

manchester-united-miss-chance-to-top-group-after-spanish-lesson-at-valencia
[email protected] । Dec 13 2018 2:44PM

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने चैंपियन्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट के लीग चरण में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने का मौका गंवा दिया।

पेरिस। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने चैंपियन्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट के लीग चरण में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने का मौका गंवा दिया और लचर प्रदर्शन के कारण उसे बुधवार को वेलेंसिया से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम हालांकि पहले ही अंतिम-16 में जगह बना चुकी थी लेकिन वह ग्रुप एच में युवेंटस के बाद दूसरे स्थान पर रही। जोस मारिन्हो ने अपनी टीम में आठ बदलाव किये थे लेकिन स्पेनिश टीम ने उसकी टीम को आसानी से हरा दिया।

इसे भी पढ़ें: लिवरपूल ने बर्नले को हराया, आर्सनल को मैनचेस्टर युनाइटेड ने ड्रा पर रोका

वेलेंसिया में खेले गये इस मैच में कार्लोस सोलर ने वेलेंसिया की तरफ से पहला गोल किया। इसके बाद फिल जोनस के आत्मघाती गोल से वह 2-0 से आगे हो गया। मार्कस रैशफोर्ड ने अंतिम क्षणों में यूनाईटेड की तरफ से एकमात्र गोल किया। युवेंटस ने बर्न में यंग व्बायज से 2-1 से हार के बावजूद ग्रुप एच में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। उधर मैनचेस्टर में खेले गये मैच में मैनचेस्टर सिटी ने लचर शुरूआत से उबरकर होफेनहीम को 2-1 से हराया और इस तरह से वह ग्रुप एफ में शीर्ष पर रहा। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप खिलाड़ियों को भुगतान के मामले में मैनचेस्टर सिटी शीर्ष पर

आंद्रे क्रैमेरिच के 16वें मिनट में पेनल्टी पर किये गये गोल से जर्मन टीम होफेनहीम ने बढ़त बनायी। लियोर सेन ने मध्यांतर से ठीक पहले फ्री किक पर गोल करके मैनचेस्टर सिटी को बराबरी दिलायी। सेन ने इसके बाद 60वें मिनट में रहीम स्टर्लिंग के पास पर दूसरा गोल दागा जो निर्णायक साबित हुआ। एम्सटर्डम में खेले गये एक अन्य मैच में निकोलास टैगलियाफिको के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की मदद से अजाक्स ने बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 3-3 से ड्रा खेला। बायर्न म्यूनिख ड्रा के बावजूद ग्रुप ई में शीर्ष पर रहकर अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़