Mane, Narwal ने बाकू विश्व कप टीम में जगह बनाई

Baku World Cup squad
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 22 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की जो वर्ष का पांचवां आईएसएसएफ विश्व कप चरण होगा। भोपाल में हाल ही में विश्व कप के तीसरे चरण का सफल आयोजन किया गया।

शाहू तुषार माने और शिव नरवाल को भोपाल विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के बाकू में आठ से 15 मई तक होने वाले राइफल/पिस्टल विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 22 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की जो वर्ष का पांचवां आईएसएसएफ विश्व कप चरण होगा। भोपाल में हाल ही में विश्व कप के तीसरे चरण का सफल आयोजन किया गया।

चौथा चरण 11 अप्रैल से पेरू के लीमा में आयोजित किया जाएगा जहां भारत ने भाग नहीं लेने का फैसला किया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में माने और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में नरवाल भोपाल विश्व कप की टीम में नए नाम हैं। माने ने केवल रैंकिंग अंक के लिए खेलते हुए भोपाल में 630.7 का ठोस स्कोर करने के बाद नवीनतम रैंकिंग में दिव्यांश सिंह पंवार को पछाड़कर शीर्ष तीन में जगह बनाई। नरवाल ने भोपाल में 585 का स्कोर बनाया जो टूर्नामेंट में शीर्ष क्वालीफाइंग स्कोर भी था। उन्होंने टीम में सुमित रमन की जगह ली है। एक अन्य बदलाव में ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में मनु भाकर की जगह ली। वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम में भी शामिल हैं। भोपाल की कांस्य पदक विजेता मनु बाकू में केवल 25 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। राइफल और पिस्टल के सभी निशानेबाज अब अगले महीने भोपाल में होने वाले राष्ट्रीय चयन ट्रायल की तैयारी कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़