मनोज कुमार डब्ल्यूएसबी के पदार्पण मुकाबले में हारे

[email protected] । Jun 9 2017 2:27PM

मनोज कुमार का विश्व मुक्केबाजी सीरीज में ब्रिटिश लायनहर्ट्स की तरफ से पदार्पण निराशाजनक रहा और उन्हें टीम की सेमीफाइनल में असलानबेक श्यामबेरगेनोव से पराजय का सामना करना पड़ा।

लंदन। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार का विश्व मुक्केबाजी सीरीज में ब्रिटिश लायनहर्ट्स की तरफ से पदार्पण निराशाजनक रहा और उन्हें टीम की सेमीफाइनल में अस्ताना आर्लन्स कजाखस्तान के हाथों हार के दौरान असलानबेक श्यामबेरगेनोव से पराजय का सामना करना पड़ा।

भारतीय मुक्केबाज को पांच दौर के वेल्टरवेट (69 किग्रा) मुकाबले में 47:48, 46:49, 46:49 से हार का सामना करना पड़ा। उनकी टीम ब्रिटिश लायनहर्ट्स ने दो चरण का यह मुकाबला 3-7 से गंवाया। मनोज ने काफी कड़ी चुनौती पेश की और इस बीच चौथे राउंड में जीत भी दर्ज की लेकिन श्यामबेरगेनोव आखिर में यह मैच जीतने में सफल रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़