मानसी ने रजत और स्वाती ने कांस्य पदक जीता

Mansi, Rajat and Swati won the bronze medal
[email protected] । Jul 21 2018 11:28AM

भारतीय पहलवान मानसी ने आज यहां जूनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जबकि स्वाती शिंदे ने कांस्य पदक अपने नाम किया। मानसी को फाइनल में जापान की एकी हनाई से हार का मुंह देखना पड़ा।

नयी दिल्ली। भारतीय पहलवान मानसी ने आज यहां जूनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जबकि स्वाती शिंदे ने कांस्य पदक अपने नाम किया। मानसी को फाइनल में जापान की एकी हनाई से हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन वह दो बाउट में दबदबा बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही थी, उन्होंने नादिया नरीन को 10-0 और झानेरका असानोवा को 11-0 से शिकस्त दी। लेकिन वह जापानी पहलवान के खिलाड़ी यह फार्म जारी नहीं रख सकी जिन्होंने उन्हें हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

स्वाती ने 53 किग्रा में थाईलैंड की दुआंगनापा बूनयासु पर 10-0 की जीत से कांस्य पदक हासिल किया। वह चीन की युहोंग झोंग से सेमीफाइनल में 0-6 से हार गयी थीं। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने उज्बेकिस्तान की शाखोदत दुलीबाएवा को पराजित किया था। वहीं अंशु 62 किग्रा में चीन की जिनयुआन सुन से कांस्य पदक का मुकाबला 2-4 से हार गयी। टीना को 65 किग्रा के कांस्य पदक के मैच में मंगोलिया की देलगरमा एंखसाईखान ने 8-1 से मात दी। सोनिका हुड्डी भी चीनी ताइपे की हुई टिज चांग से 3-5 से पराजित होकर कांस्य पदक चूक गयीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़