फुटबाल मैच को लेकर हुई झड़प में कई व्यक्ति घायल
कोलकाता के मानिकतल्ला क्षेत्र में एक फुटबाल मैच को लेकर दो समूहों में हुई झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों सहित कई व्यक्ति घायल हो गए। इसके बाद करीब 28 व्यक्तियों को झड़प में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।
कोलकाता। कोलकाता के मानिकतल्ला क्षेत्र में एक फुटबाल मैच को लेकर दो समूहों में हुई झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों सहित कई व्यक्ति घायल हो गए। इसके बाद करीब 28 व्यक्तियों को झड़प में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। पहले खेले गए एक फुटबाल मैच को लेकर कल रात हुई इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों सहित कई व्यक्ति घायल हो गए। इस झड़प के दौरान पथराव के साथ ही तेजाब की बोतलें भी फेंकी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि माणिकतोला पुलिस थाने से पुलिस का एक दल स्थान पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह मानिकतल्ला के दो क्षेत्रों के लोगों के बीच फिर झड़प हुई। इसके बाद कोलकाता पुलिस, आरएएफ, आरपीएफ को स्थिति नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया।
अधिकारी ने बताया कि एक रेलवे लाइन के दोनों ओर स्थित क्षेत्रों के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सियालदह उत्तर मंडल में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई और कुछ ट्रेनें विधाननगर रेलवे स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक रूकी रहीं क्योंकि भीड़ ने वहां से गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव किया। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी उपनगरीय मंडल) देवस्मिता दास ने झड़प को एक राजनीतिक करार देते हुए कहा, ‘‘यह मूल रूप से दो पड़ोस के स्थानीय लोगों के बीच का झगड़ा है जिसे सुलझा लिया गया है।’’ माकपा ने आरोप लगाया कि झड़प तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के दो समूहों के बीच आंतरिक संघर्ष का परिणाम है। इस बीच स्थानीय तृणमूल कांग्रेस विधायक एवं राज्य मंत्री साधन पांडे ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता से इनकार किया जिनके नाम झड़प में शामिल होने के तौर पर सामने आये हैं।
अन्य न्यूज़