मार्क वा ने आस्ट्रेलिया के चयनकर्ता पद से इस्तीफा दिया

Mark Waugh steps down as Australian cricket selector
[email protected] । May 15 2018 3:25PM

आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मार्क वॉ ने टीवी कमेंटेटर बनने के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। वॉ का कमेंट्री करार 31 अगस्त को खत्म हो गया था जिसका नवीनीकरण उन्होंने नहीं कराया।

सिडनी। आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मार्क वॉ ने टीवी कमेंटेटर बनने के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। वॉ का कमेंट्री करार 31 अगस्त को खत्म हो गया था जिसका नवीनीकरण उन्होंने नहीं कराया लेकिन आगामी इंग्लैंड और जिम्बाब्वे दौरे के लिये वह पैनल में बने रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार साल से अपने साथी चयनकर्ताओं, कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ काम करना फख्र की बात थी। मैं सभी प्रारूपों में आस्ट्रेलियाई टीमों के प्रदर्शन पर गौरवान्वित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आस्ट्रेलिया के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। आने वाले समय में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’ अब चयन समिति में ट्रेवर हांस, ग्रेग चैपल और नये कोच जस्टिन लैंगर रह गए हैं। वॉ के विकल्प का ऐलान नहीं किया गया है।’’ वॉ अब फाक्स स्पोटर्स से जुड़ेंगे जिसने छह साल के लिये आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। इसके साथ ही चैनल नाइन का क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ चार दशक पुराना रिश्ता भी खत्म हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़