सैमुअल्स के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को हराया
[email protected] । Jun 6 2017 2:46PM
मलरेन सैमुअल्स के नाबाद 89 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।
बासेटेरे। मलरेन सैमुअल्स के नाबाद 89 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान के छह विकेट पर 146 रन के जवाब में वेस्टइंडीज के लिये सैमुअल्स ने टी20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी पारी खेलकर चार गेंद बाकी रहते जीत दिलाई। इसके साथ ही मेजबान ने श्रृंखला 3–0 से जीत ली।
सैमुअल्स ने 66 गेंद की पारी में तीन छक्के और नौ चौके लगाये। उन्हें मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरिज चुना गया। अब दोनों टीमें शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेंगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़