विश्व चैंपियनशिप पर ध्यान देने के लिए एशियाई खेल छोड़ सकती है मैरी कॉम

Mary Kom may skip Asian Games to focus on World Championships
[email protected] । Apr 11 2018 11:39AM

भारत की स्टार मुक्केबाज एम सी मेरीकोम इस साल के आखिर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के लिये इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों से बाहर रह सकती है।

गोल्ड कोस्ट। भारत की स्टार मुक्केबाज एम सी मेरीकोम इस साल के आखिर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के लिये इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों से बाहर रह सकती है। मेरीकोम ने राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलोवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने जीत के बाद कहा कि, ‘मैं सोच रही हूं कि एशियाई खेलों में भाग नहीं लूं। मुझसे कहा गया तो मैं जाऊंगी लेकिन बाद में फैसला लूंगी। मुझे देखना है कि विश्व चैम्पियनशिप के लिये पूरी तरह फिट रहूं लिहाजा एशियाई खेलों से बाहर रहकर छोटा ब्रेक ले सकती हूं।’

एशियाई खेल अगस्त सितंबर में होने वाले हैं। पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकोम पिछले पांच महीने से लगातार खेल रही है। नवंबर में एशियाई चैम्पियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद जनवरी में इंडिया ओपन में स्वर्ण जीता और बुल्गारिया में फरवरी में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा तैयारियों के लिये आयरलैंड और आस्ट्रेलिया गई थी। 

मेरीकोम ने कहा कि, ‘शरीर को आराम भी चाहिये। मैं एशियाई खेलों में भाग लेने से पूरी तरह से इनकार नहीं कर रही लेकिन मेरे जेहन में है कि इससे बाहर भी रह सकती हूं।’ विश्व चैम्पियनशिप इस साल नवंबर में दिल्ली में होनी है और मेरीकोम इसका मुख्य आकर्षण होगी। भारत ने 2006 में महिलाओं की विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी जिसमें मेरीकोम ने स्वर्ण पदक जीता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़