मैरीकाम का रियो स्वप्न टूटा, दूसरे राउंड में हारी

[email protected] । May 21 2016 5:06PM

पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकाम की लगातार दूसरे ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीद चल रही एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड में हारने से टूट गयी।

अस्ताना (कजाखस्तान)। पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकाम की लगातार दूसरे ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीद चल रही एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड में हारने से टूट गयी। लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली मैरीकाम (51 किग्रा) दूसरे राउंड में जर्मनी की अजीजे निमानी से 0–2 से पराजित हो गयी। वह इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंचकर रियो खेलों के लिये कोटा हासिल कर सकती थीं। निमानी अब इटली की शीर्ष वरीय डेविडे मार्जिया से भिड़ेंगी जिन्होंने हंगरी की कैटलिन एनसिन को शिकस्त दी। रोमांचक मुकाबले में मैरीकाम ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन निमानी ने दूर से लड़ते हुए उन्हें दूर रखने में सफलता हासिल की। बल्कि निमानी ने शुरूआती दो मिनट में भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ किसी तरह के आक्रमण का प्रयास नहीं किया लेकिन वह कुछ बेहतरीन काउंटर पंच मारकर बढ़त हासिल करने में सफल रही। दूसरे राउंड में भी मैरीकाम ने आक्रामकता जारी रखी, उन्होंने बेहतर तरीके से पंच लगाये लेकिन जजों से अंक हासिल करने में असफल रही, जिन्होंने स्पिल्ट फैसले में निमानी के हक में निर्णय किया।

निमानी ने अपनी रणनीति पर काम करते हुए मैरीकाम को गार्ड नीचे करने के लिये बाध्य कर दिया। निमानी की रक्षात्मक रणनीति से मैरीकाम निराश हो गयी। अंत में स्पिल्ट वोट पर निमानी को विजेता घोषित किया गया। यह टूर्नामेंट महिला मुक्केबाजों के लिये 51 किग्रा, 60 किग्रा और 75 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक का टिकट हासिल करने का अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़