रियो में पदक से भारत में गोल्फ पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा: लाहिड़ी
[email protected] । Jul 16 2016 5:53PM
भारतीय ओलंपिक टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने कहा कि वह रियो से पदक के साथ लौटना चाहते हैं क्योंकि इससे भारत और एशिया में गोल्फ पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
ट्रून। भारतीय ओलंपिक टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने कहा कि वह रियो से पदक के साथ लौटना चाहते हैं क्योंकि इससे भारत और एशिया में गोल्फ पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। तीनों भारतीय गोल्फरों लाहिड़ी, एसएसपी चौरसिया और अदिति अशोक ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।
लाहिड़ी ने कहा, ''हमारा लक्ष्य एक या दो पदक जीतना है। एसएसपी और मैं अच्छा खेल सकते हैं। पदक मिलने से भारत और एशिया में गोल्फ पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।’’ ओलंपिक में 112 साल बाद लौटे गोल्फ में एशिया के 16 गोल्फर भाग लेंगे जिनमें लाहिड़ी, थाईलैंड के थोंगचाइ जैदी, बांग्लादेश के सिद्दीकुर रहमान, मलेशिया के डैनी चिया शामिल हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़