नस्लवाद के विरोध में Mercedes Benz काले रंग की कार से करेगी फार्मूला ई सीजन का समापन

फार्मूला ई

नस्लवाद के विरोध में मर्सीडीज फार्मूला ई सत्र का समापन काले रंग की कार से करेगी।टीम ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हम नस्लवाद के खिलाफ हैं। ’’छह बार के फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ही फार्मूला वन में अश्वेत विश्व चैम्पियन हैं और वह नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में मुखर रहे हैं।

स्टुटगार्ट (जर्मनी)। नस्लवाद के खिलाफ विरोध के तहत मर्सीडीज की टीम बचे हुए फार्मूला ई सत्र में काले रंग की कार का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मर्सीडीज ने 2020 सत्र के लिये अपनी कार का रंग सिल्वर से काला कर दिया। टीम ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हम नस्लवाद के खिलाफ हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: पूर्व ओलंपिक साइकिलिस्ट लीनहार्ट को अपने बेटे की डोपिंग में मदद करना पड़ा भारी, लगा 10 साल का बैन

उसने लिखा, ‘‘नस्लवाद और सभी तरह के भेदभाव के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए हमारी टीम इस सत्र की अंतिम छह रेस में सभी काले रंग की कार के साथ रेसिंग करेगी। ’’ छह बार के फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ही फार्मूला वन में अश्वेत विश्व चैम्पियन हैं और वह नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में मुखर रहे हैं। उन्होंने फार्मूला वन की संचालन संस्था और अन्य ड्राइवरों से इस लड़ाई में और अधिक प्रयास करने का अनुरोध कर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़