मेसी ने चेल्सी के खिलाफ नौवें मैच में दागा पहला गोल

Messi scores first goal of career against Chelsea
[email protected] । Feb 21 2018 1:41PM

लियोनेल मेसी आखिरकार नौवें मैच में चेल्सी के खिलाफ अपना पहला गोल दागने में सफल रहे जिससे उनकी टीम बार्सिलोना ने यह मैच 1-1 से ड्रा करवाया।

लंदन। लियोनेल मेसी आखिरकार नौवें मैच में चेल्सी के खिलाफ अपना पहला गोल दागने में सफल रहे जिससे उनकी टीम बार्सिलोना ने यह मैच 1-1 से ड्रा करवाया। पांच बार विश्व के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुने गये मेसी इससे पहले आठ मैचों में चेल्सी के खिलाफ गोल करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने आखिर में चेल्सी के खिलाफ 730 मिनट खेलने के बाद अपना पहला गोल किया। यह किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ गोल करने के लिये उनका सबसे लंबा इंतजार है।

चेल्सी को विलियन ने शुरूआती बढ़त दिलायी थी। मेसी ने बार्सिलोना की तरफ से न सिर्फ बराबरी का गोल किया बल्कि उसे चैंपियन्स लीग राउंड आफ 16 के मुकाबले में थोड़ा बेहतर स्थिति में भी पहुंचा दिया। एक अन्य मैच में थामस मुलेर और राबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे बेसिकतास को 5-0 से करारी शिकस्त दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़