आर्थर को उम्मीद, जल्द पाकिस्तान का दौरा करेंगी अंतरराष्ट्रीय टीमें

Mickey Arthur eager for Pakistan to resume full home schedule
[email protected] । Apr 26 2018 1:48PM

श्रीलंका की टीम बस पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के नौ साल बीतने के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर को उम्मीद है कि दुनिया की शीर्ष टीमें जल्द ही वहां का दौरा करेंगी।

केंटरबरी (ब्रिटेन)। श्रीलंका की टीम बस पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के नौ साल बीतने के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर को उम्मीद है कि दुनिया की शीर्ष टीमें जल्द ही वहां का दौरा करेंगी। वर्ष 2009 में हुए हमले के बाद से किसी बड़ी टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इस बीच पाकिस्तान अपने घरेलू मैचों का आयोजन यूएई में करता रहा है। आर्थर ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि हम काफी करीब (टेस्ट टीमों के पाकिस्तान दौरे के) हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्थानीय लोगों का क्रिकेट देखने को लेकर जज्बा और रोमांचक बेहतरीन है। हमारे खिलाड़ियों का प्रशंसकों और अपने परिवार के सामने स्वदेश में खेलना बेजोड़ था।’’। आर्थर ने कहा, ‘‘कुछ दौरे हुए हैं- विश्व एकादश, श्रीलंका और अब वेस्टइंडीज। उम्मीद करते हैं कि इससे पाकिस्तान में और अधिक क्रिकेट के दरवाजे खुलेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़