आर्थर को उम्मीद, जल्द पाकिस्तान का दौरा करेंगी अंतरराष्ट्रीय टीमें
श्रीलंका की टीम बस पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के नौ साल बीतने के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर को उम्मीद है कि दुनिया की शीर्ष टीमें जल्द ही वहां का दौरा करेंगी।
केंटरबरी (ब्रिटेन)। श्रीलंका की टीम बस पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के नौ साल बीतने के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर को उम्मीद है कि दुनिया की शीर्ष टीमें जल्द ही वहां का दौरा करेंगी। वर्ष 2009 में हुए हमले के बाद से किसी बड़ी टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इस बीच पाकिस्तान अपने घरेलू मैचों का आयोजन यूएई में करता रहा है। आर्थर ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि हम काफी करीब (टेस्ट टीमों के पाकिस्तान दौरे के) हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्थानीय लोगों का क्रिकेट देखने को लेकर जज्बा और रोमांचक बेहतरीन है। हमारे खिलाड़ियों का प्रशंसकों और अपने परिवार के सामने स्वदेश में खेलना बेजोड़ था।’’। आर्थर ने कहा, ‘‘कुछ दौरे हुए हैं- विश्व एकादश, श्रीलंका और अब वेस्टइंडीज। उम्मीद करते हैं कि इससे पाकिस्तान में और अधिक क्रिकेट के दरवाजे खुलेंगे।’’
अन्य न्यूज़