मिश्रा को कैरेबियाई देशों में खेलने का फायदा मिलने की उम्मीद

[email protected] । Jul 11 2016 4:50PM

लेग स्पिनर अमित मिश्रा को उम्मीद है कि उन्हें अतीत में कैरेबियाई सरजमीं पर खेलने और पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के कोच बनने का फायदा मिलेगा।

बासेटेरे। भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर पहले अभ्यास मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा को उम्मीद है कि उन्हें अतीत में कैरेबियाई सरजमीं पर खेलने और पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के कोच बनने का फायदा मिलेगा। अभ्यास मैच में 67 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले मिश्रा ने ‘बीसीसीआई–टीवी’ से कहा, ‘‘हां, अनुभव से मदद मिलेगी। मैंने सिर्फ एक टेस्ट खेला है लेकिन कैरेबियाई सरजमीं पर अधिक वनडे खेले हैं। अनिल भाई हमारे साथ हैं और उनका अनुभव काफी मायने रखेगा। वह यहां खेल चुके हैं और हालात के बारे में हमें बताते रहते हैं। हम उनके अनुभव का इस्तेमाल करेंगे और एक साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे।’’

मिश्रा 2008 में कुंबले के विदाई मैच का हिस्सा थे और जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने साथी लेग स्पिनर से क्या सीखा तो उन्होंने कहा, ‘‘वह मुझे काफी चीजें बताते हैं जैसे कि मेरी गेंदबाजी तकनीक, लाइन और लेंथ आदि। विकेट को देखकर वह मुझे बताते हैं कि गेंद कहां करानी है और धीमे विकेट पर मैं कैसा क्षेत्ररक्षण सजा सकता हूं।’’

टेस्ट कप्तान विराट कोहली के संदर्भ में मिश्रा ने कहा, ‘‘विराट कोहली सकारात्मक व्यक्ति है और उसने टीम में भी इसी तरह का सकारात्मक माहौल तैयार किया है। वह हमेशा मेरा समर्थन करता है। मुझे जब भी उसके साथ कोई बात साझा करनी होती है तो मैं अपना नजरिया रखने के लिए स्वतंत्र होता हूं। वह मुझे कहता है कि मैं विकेट चटकाने वाला गेंदबाज हूं और मुझे यही करना चाहिए। आपको सकारात्मक रहना चाहिए और अपने मजबूत पक्ष पर कायम रहना चाहिए।’’ अभ्यास मैच में प्रदर्शन के बारे में मिश्रा ने कहा कि सपाट पिच पर गेंदबाजी से उन्हें अच्छा अभ्यास मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी गति में विविधता लाने का प्रयास कर रहा था और बल्लेबाजों को भ्रम में डालने की कोशिश में था। मैं उन्हें नहीं पता चलने देना चाहता था कि मैं किस गति से गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं अपनी गेंदों में मिश्रण कर रहा था। कुछ गेंद सीधी जा रही थी जबकि बाकी टर्न कर रही थी। मुझे बेहद खुशी है कि धीमे विकेट पर मैं चार बल्लेबाजों को आउट कर पाया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़