मिशेल स्टॉर्क ने तोड़ा पाकिस्तान के इस गेंदबाज का रिकॉर्ड

mitchell-starc-becomes-the-fastest-bowler-to-take-150-wickets-in-odis
[email protected] । Jun 7 2019 4:23PM

मिशेल स्टार्क ने आस्ट्रेलिया की गुरुवार को ब्रिस्टल में वेस्टइंडीज पर 15 रन की जीत की दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 44 रन देकर पांच विकेट लिये।

नाटिंघम। आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के अगुआ मिशेल स्टार्क एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं। स्टार्क ने आस्ट्रेलिया की गुरुवार को ब्रिस्टल में वेस्टइंडीज पर 15 रन की जीत की दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 44 रन देकर पांच विकेट लिये। 

इसे भी पढ़ें: धोनी की कमजोरियों को समझते हैं माइकल हसी, बोले- AUS से नहीं करुंगा साझा

स्टार्क का यह 77वां वनडे मैच था और उन्होंने सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 78 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (81 मैच) इस सूची में तीसरे, आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली (82) चौथे और श्रीलंका के अजंता मेंडिस (84) पांचवें स्थान पर हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़