मोहन बागान को नेरोका ने गोल रहित बराबरी पर रोका

Mohan Bagan stopped by Neroka on goal blanket

पदार्पण कर रहे नेरोका एफसी ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में यहां मोहन बागान को गोल रहित बराबरी पर रोक दिया।चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ चोटिल होने के बाद सोनी नोर्डे और अंशुमन क्रोमाह ने बागान की टीम में वापसी की लेकिन उसे जीत नहीं दिला सके।

कोलकाता। पदार्पण कर रहे नेरोका एफसी ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में यहां मोहन बागान को गोल रहित बराबरी पर रोक दिया। चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ चोटिल होने के बाद सोनी नोर्डे और अंशुमन क्रोमाह ने बागान की टीम में वापसी की लेकिन उसे जीत नहीं दिला सके। इस ड्रा से बागान की टीम पांच मैचों में नौ अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है।

टीम अब अपना अगला मैच यहीं इंडियन एरोज के खिलाफ खेलेगी। नेरोका एफसी की टीम पांचवें स्थान पर बरकरार है। टीम अपना अगला मैच शिलांग लाजोंग के खिलाफ उसी के मैदान पर खेलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़