इयोन मोर्गन ने हार का ठीकरा खराब फील्डिंग पर फोड़ा

morgan-blames-poor-fielding
[email protected] । Jun 4 2019 7:36PM

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि यह लंबा टूर्नामेंट है और बल्ले तथा गेंद से प्रदर्शन में उतार चढाव आते रहेंगे। लेकिन फील्डिंग का स्तर हर मैच में ऊंचा रहना चाहिये।

नाटिंघम। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के लिये टीम की खराब फील्डिंग को कसूरवार ठहराया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में चुस्त क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम इस मैच में काफी ढीली नजर आई। पहले ही ओवर से मिसफील्डिंग और ओवरथ्रो का सिलसिला शुरू हो गया जबकि जैसन राय ने मोहम्मद हफीज का कैच 14 तब छोड़ा, जब वह 14 रन पर खेल रहे थे। हफीज ने 62 गेंद में 84 रन बना डाले। मोर्गन ने कहा कि गेंद और बल्ले से हमारा प्रदर्शन खराब नहीं रहा लेकिन फील्डिंग की वजह से हम हार गए। हमने 50-60 रन फालतू दे डाले।

इसे भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया

उन्होंने कहा कि यह लंबा टूर्नामेंट है और बल्ले तथा गेंद से प्रदर्शन में उतार चढाव आते रहेंगे। लेकिन फील्डिंग का स्तर हर मैच में ऊंचा रहना चाहिये। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पाकिस्तान को उनकी टीम ने हलके में लिया। उन्होंने कहा कि हम कतई आत्ममुग्ध नहीं थे। पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है। यह अच्छा मैच था लेकिन दुख इस बात का है कि हम जीत नहीं सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़