मुंबई ने प्रीमियर फुटसाल के पहले मैच में चेन्नई को हराया
[email protected] । Jul 16 2016 11:01AM
मार्की खिलाड़ी रेयान गिग्स के शानदार खेल की बदौलत मुंबई फाइव्स ने पहली प्रीमियर फुटसाल लीग के पहले मैच में आज यहां चेन्नई फाइव्स को 4-2 से हरा दिया।
चेन्नई। मार्की खिलाड़ी रेयान गिग्स के शानदार खेल की बदौलत मुंबई फाइव्स ने पहली प्रीमियर फुटसाल लीग के पहले मैच में आज यहां चेन्नई फाइव्स को 4-2 से हरा दिया। मुंबई की जीत के सूत्रधार गिग्स और फोगलिया रहे।
मध्यांतर तक मुंबई की टीम 2-0 से आगे थी। विजेता टीम को मैच से तीन अंक मिले।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़